बिहार सरकार इस साल शिक्षक दिवस पर राज्य के 20 शिक्षकों को सम्मानित करेगी. इस संबंध में सरकार की ओर से सूची जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इन शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.जानकारी के अनुसार इस वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार 20 शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित करेगी. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार के 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चयन किया था.

शिक्षा विभाग की ओर से सूची जारी– शिक्षक दिवस के मौके पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, उनका नाम जारी कर दिया गया है. इनमें निशि कुमारी (पटना) धनंजय आचार्य (पटना), कुमारी विभा (मधुबनी), जितेंद्र कुमार (औरंगाबाद), कंचन कामिनी (भोजपुर), मनोज निराला (गया), नसीम अख्तर (सारण), राम एकबाल राम (मुजफ्फरपुर), अमित कुमार (समस्तीपुर), शिव नारायण मिश्र (मधुबनी), प्रमोद कुमार (जहानाबाद), राजीव कुमार (चंपारण), शशिभूषण शाही (सारण), नम्रता मिश्रा (भागलपुर), पूनम यादव (सुपौल), सुनीता सिन्हा (नालंदा), भारती रंजन (दरभंगा), श्रुति कुमारी (दरभंगा), मंजू कुमारी (नवादा) और विभा रानी (बेगूसराय) है.

बताते चलें कि साल 2020 और 2018 में भी 20-20 शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया था. हालांकि पिछले कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम जिला स्तर पर ही किया गया था. हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि इस बार यह सम्मान समारोह कहां पर होगा.

50 फीसदी महिला शिक्षक- इस बार खास बात यह है कि बिहार सरकार ने 50% महिलाओं को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि विभाग ने इसके लिए जून में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से नाम मांगे थे.

Source: Prabhat Khabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *