https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

पटना. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के रोज़गार के मुद्दे ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से युवा वोटरों के बड़े वर्ग को छिटका दिया था लेकिन अब नीतीश कुमार उन्हीं युवा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ा फैसला किया है. नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet Decision) ने एक फैसले पर मुहर लगाई है जिसमें इंटर पास करने पर अविवाहित कन्याओ को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत उच्च तर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए 25 हजार रुपया और स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ये योजना पहले भी लागू थी तब इंटर पास कन्याओं को 10 हज़ार और स्नातक पास करने पर 25 हजार रुपया नीतीश सरकार देती थी लेकिन अब नीतीश सरकार के फ़ैसले से लाखों की संख्या में इंटर और स्नातक परीक्षा देने वाली अविवाहित कन्याओ और महिलाओं को फ़ायदा मिलेगा.

ये राशि भी इतनी है की युवतियों और कन्याओं की आगे की पढ़ाई आसानी से पूरी हो जाएगी.

एक अनुमान के मुताबिक़ बिहार में इस साल लगभग 3 लाख 50 हजार कन्याए इंटर की परीक्षा दे रही हैं वहीं स्नातक की परीक्षा लगभग 90 हज़ार लड़कियां शामिल हो रही हैं ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि बड़ी संख्या में महिलाओं का फ़ायदा आने वाले समय में नीतीश कुमार को मिल सकता है.

इसके पहले नीतीश कुमार ने लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत कर बिहार के लगभग हर घर को प्रभावित किया था जिसका फ़ायदा नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में मिला था. नीतीश कुमार के इस फ़ैसले को भी विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की नाराज़गी दूर करने की क़वायद के रूप में देखा जा रहा है.JDU प्रवक्ता अजय आलोक कहते हैं कि नीतीश कुमार के इस फ़ैसले को युवा वोटरों से जोड़ कर नहीं देखिए. इस फ़ैसले से हमारी बेटियां अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित होंगी. जब पढ़ाई पूरी होगी तो बिहार की महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी और इसका फ़ायदा तो बिहार को ही मिलेगा.

Input : News18

2 thoughts on “Bihar News : लड़कियों को 12वी पास करने 25 और ग्रेजुएट होने पर 50 हज़ार रूपये देगी नीतीश सरकार”
  1. Oprogramowanie do monitorowania telefonów komórkowych CellSpy jest bardzo bezpiecznym i kompletnym narzędziem, najlepszym wyborem do efektywnego monitorowania telefonów komórkowych. Aplikacja może monitorować różne typy wiadomości, takie jak SMS, e-mail i aplikacje do czatu, takie jak Snapchat, Facebook, Viber i Skype. Możesz wyświetlić całą zawartość urządzenia docelowego: lokalizację GPS, zdjęcia, filmy i historię przeglądania, dane wejściowe z klawiatury itp. https://www.xtmove.com/pl/how-to-see-what-someone-is-doing-on-their-phone-without-them-knowing/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *