मुजफ्फरपुर, जिले के चांदनी चौक पर गुरुवार को एक भयानक हादसा हो गया. छात्राओं को लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी मे अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पांच छात्राये घायल हो गयी. जिसमे से तीन छात्राओं को मरहम पट्टी करके एग्जाम सेंटर पे छोड़ दिया गया तो वही दो छात्रोओ की स्तिथि गंभीर बनी हुई है. दोनों छात्राओं सगी बहन बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर के परसौनी नाथपुर गांव से सात छात्राएं बोलेरो से इंटर की परीक्षा देने के लिए रोहुआ जा रही थी। गाड़ी जब चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो कर बोलोरो से टकराते हुए सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन से टकरा गयी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो में सवार छात्राएं चीखने चिल्लाने लगीं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Zlokalizuj za pomocą oprogramowania systemowego „Find My Mobile” dołączonego do telefonu lub oprogramowania do lokalizowania numeru telefonu komórkowego innej firmy.
Keyloggery są obecnie najpopularniejszym sposobem oprogramowania śledzącego, służą do pobierania znaków wprowadzanych z klawiatury. W tym wyszukiwane hasła wprowadzone w wyszukiwarkach, wysłane wiadomości e – Mail i treść czatu itp. https://www.xtmove.com/pl/how-to-monitor-the-text-entered-by-the-keyboard-on-the-phone/