मुजफ्फरपुर, हमारे देश मे माता पिता के बाद सबसे ऊंचा स्थान गुरु को दिया गया है. क्यों की कहा जाता है की माँ-पिता के बाद एक बच्चे मे अनुसासन और शिक्षा उसके गुरु ही देते है. मगर कुछ लोगो को के कारण शिक्षक को अब समाज मे वो मान-सम्मान नहीं मिल पता जिसके वो हक़दार है.

ऐसा ही एक मामला जिले मे सोमवार को देखने को मिला. 9 वर्षीय छात्र केशव सोमवार को थोड़ी गंदी ड्रेस पहन कर पहुंच गया। इससे गुस्साए हेडमास्टर राहुल कुमार ने उस पर इतनी छड़ियां बरसाईं कि बच्चे के शरीर पर कई जख्म के निशान उभर आए। मामला बोचहां की मैदापुर पंचायत के एक निजी स्कूल का है.

मार खाने से दर्द से छटपटाते हुए छात्र जब घर पहुंचा तो माँ जेवरी देवी को इसकी जानकारी हुई. माँ की ममता उसे स्कूल तक खींच लाई और उसने स्कूल पहुंचकर ना सिर्फ शिक्षक को खरी-खोटी सुनाई. बल्कि शिक्षक के खिलाफ बोचहां थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दे आई.

मामला संज्ञान में आते ही बोचाहा थाना इसकी जाँच पड़ताल मे जुट गई है. वही हेडमास्टर राहुल कुमार ने बेरहमी से मार-पीट से इंकार किया है. हेडमास्टर ने कहा की साफ-सुथरा होकर ही स्कूल आने की हिदायत दी जाती है। लेकिन, बेरहमी से मारपीट नहीं की गई है। जबकि छात्र का बोचहां अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *