मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शिक्षण एवं शोध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभागाध्यक्षो की बैठक आयोजित की गयी. प्राचार्य कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा नई शिक्षा नीति का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को बढ़ने और विकसित होने के लिए समान अवसर उपलब्ध करवाना है.

इस दौरान नैक मूल्यांकन के लिए बनाए गए सात मापदंडों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा एसएसआर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में एसएसआर के ड्राफ्ट को फाइनल करने हेतु आईक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रो राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ कमिटी भी बनाई गई. बैठक में प्राचार्य प्रो राय ने 22 मई को होनेवाले नैक मूल्यांकन वर्कशॉप की तैयारियों का जायजा भी लिया. प्रो राय ने कहा वर्कशॉप में भारत सरकार के नैक उपसलाहकार प्रो श्याम सिंह इंडा और बिहार सरकार के नैक सलाहकार प्रो एनके अग्रवाल नैक मूल्यांकन संबंधी जानकारी देंगे.

प्रो राय ने बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही गैर अकादमिक गतिविधियों में भी छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. जिससे उनका सर्वांगीन विकास हो सके. बैठक में प्रो राजीव कुमार एसएसआर से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो अशोक अंशुमन, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो जफर सुलतान, प्रो पीयूष वर्मा, प्रो ओपी रमण, डॉ फैयाज अहमद, डॉ एनएन मिश्र, डॉ अर्धेंदु, डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *