मुजफ्फरपुर, महिला शिल्प कला भवन महा विद्यालय में मंगलवार को रामकृष्ण आश्रम, हिंदी, इतिहास और राजनीति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण आश्रम के सदस्य गोपाल जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उपदेश, आदर्श से छात्राओं को अवगत कराया.

कार्यक्रम में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से छात्राओं का चयन प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर किया गया. इतिहास विषय की छात्रा कंचन ने प्रथम और हिंदी विषय की आँचल और कंचन कुमारी ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम प्रभारी इतिहास विभागाध्यक्ष प्रेमलता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा ने किया. क्वीज प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डॉ. लोकमान्य, डॉ अंजलि चंद्रा, डॉ अनुपम एवंम डॉ रमाशंकर रजक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रक्षा सिंह ने किया.

इस अवसर पर डॉ शिखा, शालिनी, डॉ रेखा, डॉ रीना, डॉ प्रियंका और महाविद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित थे. उजमा, नेहा, कंचन, आँचल आदि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और सक्रियता दिखाई. सभी प्रतिभागी छात्राओं एवं निर्णायक मंडल को प्रशस्ति प्रमाणपत्र दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *