मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा अंतर बैच शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई को किया जायेगा. जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की कॉलेज की वार्षिक खेल गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शतरंज प्रतियोगिता से हो रही है.

उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता के लिए 40 खिलाड़ियों ने प्रवेश पाया है, इसमें प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय शतरंज महिला ब पुरुष टीम का चयन किया जाएगा. जो सत्र 2023 -24 के लिए आयोजित होने वाली अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता मे अपनी भागीदारी करेगी. उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में कॉलेज के छात्रों को विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है.

खेल और विभिन्न खेलों में भाग लेने से छात्र सहयोग, टीम वर्क, नेतृत्व के तरीके और समय प्रबंधन सीखते हैं. जो छात्रों के लिए न सिर्फ खेल प्रतियोगिता में बल्कि उनके कैरियर निर्माण में भी मददगार होती है. विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित करने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रो राय ने कहा कि सभी इनडोर और आउटडोर खेलो के लिए छात्रों को उचित प्रशिक्षण के लिए उपकरणों और प्रशिक्षक की  समुचित व्यवस्था की गई है.

जिससे कॉलेज के छात्र विभिन्न इंटर कॉलेज और इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पी टी आई महेंद्र प्रसाद ने कहा खिलाड़ियों से समय पर कॉलेज पहचान पत्र एवं नामांकन रसीद के साथ महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद कार्यालय में रिपोर्ट करना है. मौके पर प्रो राजीव कुमार, प्रो एस एन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ इम्तियाज आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *