मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज और देश के अग्रणी कोचिंग प्रदान करने वाली कंपनी फिजिक्सवाला के संयुक्त तत्वावधान में “चर्चाएं तैयारी से अधिकारी तक” विषय पर सेमिनार आयोजित की गई. कॉलेज सभागार में आयोजित इस सेमिनार में अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा ये सेमिनार बीपीएससी की तैयारी के लिए छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है.

उन्होंने कहा की ये इस तरह को प्रतियोगिता परीक्षा में टैलेंट से अधिक दृढ़ परिश्रम और समर्पण के साथ तैयारी की जरूरत होती है. उन्होंने कहा की 6 वर्षो तक बीपीएससी सदस्य के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने पाया की सामान्य बच्चे भी अपनी मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से क्वालीफाई कर लेते है.

फिजिक्सवाला के मेंटर श्री लवकुश पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की फिजिक्सवाला का मुख्य उद्देश्य ही समाज के सभी वर्गों के छात्रों के लिए स्तरीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना है. बीपीएससी की तैयारी के उद्देश्य से सक्षम नाम से एक प्लेटफार्म बनाया गया है जिसकी फी बहुत कम रखी गई है, साथ ही लंगट सिंह कॉलेज के छात्रों के लिए विशेष छूट दिया गया है. फिजिक्सवाला के मेंटर श्री वरुण कुमार सिंह ने छात्रों को तैयारी के तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने तैयारी से संबंधित छात्रों के विभिन्न संकाओ का निवारण करते हुए कहा की नौकरियों को तैयारी नही नौकरी की तैयारी करनी चाहिए. एक लक्ष्य पर टिके रहने पर सफलता की संभावना बहुत ज्यादा रहती है.

सेमिनार को प्रो टीके डे, प्रो पंकज कुमार, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो सुरेंद्र राय, प्रो संगम कुमार, डॉ नवीन कुमार, श्री आशीष सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर फिजिक्सवाला के अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा ,डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ बिपिन कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार,आदित्य किरण, अजय कुमार आदि मौजूद रहे.
