बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में करीब 90 हजार शिक्षक पदों पर नियुक्ति तीन माह के भीतर हो जाएगी। 31 अगस्त को चयनित शिक्षकों को नियोजन पत्र दे दिए जाएंगे। 90 हजार सीटों के लिए शुरू हो रहे नियोजन को लेकर अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकेंगे, जबकि बहाली की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि वैसे अभ्यर्थी, जो टेट, सीटेट या एनआईओएस से डीएलएड हैं, वे शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने दिसम्बर में आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। अब अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नियोजन इकाई 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयारी कर 23 जुलाई तक प्रकाशित कर देगी। आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद एनसीटीई ने भी राज्य सरकार को डीएलएड अभ्यर्थियों को नियोजन में शामिल करने का मार्गदर्शन दिया, जिसके बाद नियोजन के लिए दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है। दरअसल राज्य में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर उस वक्त ब्रेक लगा दी गयी थी। जब एनआईओएस से डीएलएड कर चुके अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य बताते हुए नियोजन से अलग रखने का निर्देश दिया था। वहीं इस बीच नियोजन प्रक्रिया से वंचित डीएलएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई और कोर्ट ने डिग्री को वैध करार देते हुए बहाली में शामिल करने का फैसला सुनाया था।

विवरण – दिनांक
डीएलएड अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र प्राप्ति की अवधि – 15 जून से 14 जुलाई 2020 तक
मेधा सूची की तैयारी – 18 जुलाई 2020
मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन – 21 जुलाई 2020
मेधा सूची का प्रकाशन – 23 जुलाई 2020
मेधा सूची पर आपत्ति – 24 जुलाई सात अगस्त 2020 तक
आपत्तियों का निराकरण – 10 अगस्त 2020
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 12 अगस्त 2020
जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन -13 – 22 अगस्त 2020
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकरण- 25 अगस्त 2020
आवेदन के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण – 28 अगस्त 2020
नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना – 31 अगस्त 2020

One thought on “बिहार मे 90 हज़ार प्रारंभिक शिक्षको की नियुक्ति का रास्ता साफ, 15 जून से कर सकेंगे आवेदन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *