कॉलेज का नैक मूल्यांकन कराया जाएगा: प्राचार्य डॉअमिता शर्मा

कॉलेज में विशेष कर लड़कियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे।
 

मुजफ्फरपुर, पूर्व सीसीडीसी एवं आरडीएस कॉलेज, भौतिक विभाग की प्राध्यापक डॉ अमिता शर्मा ने सोमवार को आर.सी. कॉलेज, सकरा में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। आरसी कॉलेज सकरा के निवर्तमान प्राचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा मैडम का जोरदार स्वागत शाल और फूल माला के साथ किया गया एवं प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कराया।

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा द्वारा यह घोषणा किया गया कि महाविद्यालय विकास के लिए सर्वप्रथम लड़कियों के विकास के लिए सर्टिफिकेट कोर्स एवं नैक मूल्यांकन कराने की आवश्यकता है I सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के सहयोग से कॉलेज का चतुर्दिक विकास किया जाएगा। नियमित वर्ग संचालन एवं छात्रों की 75% उपस्थित पर बल दिया जाएगा।

महाविद्यालय परिवार के  डॉ सुबालाल पासवान, मनोविज्ञान विभाग, प्रदीप कुमार प्रधान सहायक, डॉ रविशंकर सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष, सौम्य प्रवीण लेखापाल,  महेंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र ठाकुर, रणजीत पासवान, घनश्याम राय, बेबी कुमारी, राकेश कुमार, महेश्वर प्रसाद, मनीष कुमार, विजय राम, एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित थे I

Comments are closed.