नई दिल्ली. देशभर के राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं, लेकिन कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है. अभी तक सिर्फ बिहार बोर्ड की परीक्षाएं हुईं और उनका रिजल्ट भी आया. कोरोना की मौजूदा स्थिति के चलते हर दिन किसी न किसी राज्य का बोर्ड अपने बोर्ड एग्जाम्स की डेट्स में बदलाव कर रहा हैं. देश में कहां कहां बदली हैं एग्जाम्स की तारीखें. हाल ही में यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और अब राजस्थान ने एग्जाम डेट्स बदली हैं.

1- राजस्थान
राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय बदल दिया गया है. परीक्षा सुबह 8.30 से 11 बजे तक होगी. पहले दोपहर 2 बजे से होनी थी. 5 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा का समय मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर बदला गया है. छात्र परीक्षा की डेट शीट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड ने जारी किया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा अब 05 मई, 2021 से शुरू होगी और 29 मई, 2021 को समाप्त होगी.

2- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से 24 अप्रैल की बजाए अब आठ मई से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 25 मई और 12वीं की 28 मई को संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

3- सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई की ओर से कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 14 जून को समाप्त होंगी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून 2021 तक चलेंगी.

4- छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. परीक्षाएं एक मई को संपन्न होने वाली थी. 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित डेट शीट के अनुसार 03 मई से 24 मई तक आयोजित की जानी हैं. राज्य में 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा.

5- मध्य प्रदेश बोर्ड
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मध्य प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. जारी शेड्यूल के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से और 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से शुरू होनी है. मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से हो सकती है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में करीब 33 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है. राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.

6- 13 अप्रैल से 9वीं व 11वीं की परीक्षा, लेकिन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद
मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से और 11वीं परीक्षाएं 14 अप्रैल से शुरू होनी हैं, लेकिन राज्य में 15 अप्रैल तक कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा कराने के संबंध में विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराई जा सकती हैं. वहीं राज्य में ग्रेजुएशन प्रथम-द्वितीय वर्ष और पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराने का निर्णय लिया गया है.

-कक्षा 9वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2021 और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी.पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कक्षा 9वीं की परीक्षाएं होगी. वहीं दूसरी पाली में 12.30 बजे से 3.45 बजे तक कक्षा 11वीं की परीक्षाएं होंगी. 11वीं की परीक्षाएं सुबह की पाली में होगी

आठवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल
अंग्रेजी – 6 मई, 2021
हिंदी – 11 मई, 2021
गणित – 15 मई, 2021
विज्ञान – 19 मई, 2021
सामाजिक विज्ञान – 22 मई, 2021
तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंदी, पंजाबी, संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) – 25 मई, 2021
ऑटोमोटिव समेत अन्य विषयों की परीक्षा – 27 मई 2021

6- महाराष्ट्र बोर्ड
महाराष्ट्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से और 12वीं की 23 अप्रैल से शुरू होंगी. हाई स्कूल की परीक्षाएं 20 मई और इंटरमीडिएट की 21 मई को संपन्न होंगी. दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. यदि कक्षाओं में कमी है, तो पास के स्कूलों या जूनियर कॉलेजों में व्यवस्था की जाएगी.

राज्य सरकार ने अभी तक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रस्तावित राज्य बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी भी बदलाव पर फैसला नहीं किया है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य ने ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है और कोविड की स्थिति से प्रभावित राज्य बोर्ड के छात्रों को विकल्प दिए गए हैं, ताकि वे मेन और सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में भी उपस्थित हो सके.

7- हिमाचल बोर्ड
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के बच्चों को प्रमोट (Student General Promotion) करने का निर्देश दिया गया है. आदेश के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. 10वीं और 12वीं को छोड़ बाकी क्लास के बच्चे होंगे प्रमोट.

8- झारखंड बोर्ड
झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से 27 अप्रैल आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट द्वारा व्यावहारिक परीक्षाओं में प्राप्त अंक 30 अप्रैल तक डीओई कार्यालय में जमा किया जाएगा.

9- हरियाणा बोर्ड
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से और 12वीं की 20 अप्रैल से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा सामाजिक विज्ञान और 12वीं की हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी. परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल होंगे. 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल 05 से 10 अप्रैल के बीच होंगे. छात्र डेट शीट देने के लिए बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार परीक्षा दूसरी पाली यानी दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक होगी. 12वीं की परीक्षा 17 मई को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल जैसे विषयों के पेपर के साथ संपन्न होगी. जबकि 10वीं की परीक्षा 12 मई को पंजाबी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इनेबलिंग जैसे विषयों के पेपर के साथ खत्म होगी.

10- पंजाब में बदली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें
पंजाब बोर्ड की परीक्षाओं की नई डेट शीट के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए, 15 अप्रैल 2021 तक स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया. बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है. नई डेटशीट के अनुसार, पंजाब में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 से 24 मई तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई 2021 तक कराई जाएंगी.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *