Patna: बिहार के सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में बैठे है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार से इंटर के टॉपर का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया जायेगा. रिजल्ट को लेकर सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं. सिर्फ टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम बचा हुआ है.जिससे कि बिहार के इंटर के परीक्षार्थी भी होली से पहले अपना इंटर का रिजल्ट जान पायेंगे और खुशी-खुशी होली का त्योहार मना पायेगें.

बिहार परीक्षा समिति बोर्ड में सोमवार से सभी स्ट्रीम के टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू होगा. जिसके बार में दो दिन पहले ही बोर्ड कार्यालय की तरफ से टॉपर्स को जानकारी दी जा चुकी है.

होली से पहले कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से सभी टॉपर्स को बारी-बारी से एक तरह से कहिए तो एक्सपर्ट्स के समक्ष लिटमस टेस्ट से गुजरेंगे.सभी टॉपरों की कॉपियां बोर्ड ने सम्बंधित जिले से मंगवा ली है और सामने में अब हैंड राइटिंग मिलान किया जाएगा उसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया जाएगा. सभी विषयों के अलग-अलग एक्सपर्ट्स सवाल भी पूछेंगे. वेरिफिकेशन का काम कल तक पूरा होते ही 17 मार्च तक कभी भी रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे.

15 मार्च तक पूरा हो जाएगा टॉपर्स वेरिफिकेशन
अब इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. प्रत्येक स्ट्रीम के टॉपर्स को बीएसईबी कार्यालय में फिजिकल वेरिफिकेशन, आईक्यू टेस्ट आदि के लिए बुलाया जा रहा है और उनकी लिखावट का मिलान उनकी संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं से किया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स की टीम बनाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉपर्स का वेरिफिकेशन 13 मार्च से बीएसईबी कार्यालय में शुरू है और यह 15 मार्च तक चलेगा.

ऐसे चेक कर सकेंगे इंटरमीडिएट रिजल्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब एक नया टैब ओपन किया जाएगा. यहां परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *