विकसित भारत@2047 के संदर्भ में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय भाषाओं की भूमिका पर केंद्रित नालंदा ज्ञान कुम्भ 2024 का आयोजन दिनांक 16-18 नवंबर 2024 को नालंदा विश्वविद्यालय (विदेश मंत्रालय) के परिसर में होने जा रहा है। इसमें पूर्वी एवं पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के  लगभग 100 से अधिक शैक्षिक संस्थानों की सहभागिता रहने वाली है। साथ ही ,700 से अधिक विशिष्ट शिक्षाविद इस आयोजन में निमंत्रित किए गए हैं।

नालंदा विश्वविद्यालय परिसर, राजगीर नालंदा में आयोजित होने वाले आगामी नालंदा ज्ञानकुंभ के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण आज बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने किया और कहाँ की यह हमारा सौभाग्य है की ज्ञान के इस कुम्भ मे हमारे विश्वविद्यालय द्वारा नालंदा ज्ञान कुम्भ मे आयोजित प्रतियोगिताओ मे महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय की और से एक समिति का गठन किया जाएगा, जो नालंदा ज्ञानकुम्भ मे आयोजित प्रतियोगिताओं को परदर्शितापूर्ण ढंग से कराने के लिए तत्पर होकर काम करेगी। जिससे इस आयोजन का संदेश पूरे भारत में जाए।

वहीं,अनावरण के समय,कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा तथा नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक और भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार के साथ – साथ प्रो. राजीव कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज, प्रो संजय कुमार, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यकर्ता गौरव पंवार उपस्थित रहे।

Comments are closed.