बिहार में शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए बहुत अहम फैसला लिया है. विभाग ने कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. इसके मतलब है कि छात्रों का अब अगली कक्षा में नामांकन हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) 2019 नियम 10 ‘क’ में ढील देने का फैसला किया है. फैसले के बाद बिना परीक्षा के क्लास 5 से 8 के छात्र अगली क्लास में दाखिला ले पाएंगे.
विभाग ने नियम में ढील को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है. कोरोना के बाद स्कूलों को खोले जाने की वजह से विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें कि बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना की स्थिति काफी अच्छी है. आज सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि दूसरे राज्यों के आंकड़ों के मुकाबले बिहार का आंकड़े काफी बेहतर हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 मार्च के डेटा का अनुसार, राज्य में सिर्फ 327 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.
वहीं, 14 मार्च को बिहार में 33047 सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें सिर्फ 26 कोरोना पॉजटिव लोग मिले. अभी बिहार के 6 जिलें ऐसे हैं जहां शून्य मरीज है. यहां का रिकवरी रेट 99.29 प्रतिशत है, जो कई राज्यों के मुकाबले काफी बेहतरीन है. बिहार में अभी तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इधर, कुछ दिनों से देशभर में 20 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं, लेकिन एक लंबे समय से बिहार में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित उछाल देखने को नहीं मिला है, जो राज्यवासियों के लिए राहत से कम नहीं है.
Source :Zee Bihar
リアル ドール 貧 乳 こんにちは!これはあなたのブログへの私の最初の訪問です!私たちはボランティアのグループであり、同じニッチのコミュニティで新しいイニシアチブを開始しています。あなたのブログは私たちに取り組むための有益な情報を提供してくれました。あなたは素晴らしい仕事をしました!