मणिका महंतजी हाट में शराब के नशे में दंगा, पुलिस और ग्रामीण महिलाओं के बीच हुई बवाल!

मणिका महंतजी हाट में शराब के नशे में दंगा, पुलिस और ग्रामीण महिलाओं के बीच हुई बवाल!

मुशहरी (मुजफ्फरपुर): शुक्रवार सुबह मणिका महंतजी हाट के पास आधा दर्जन नशेड़ी युवकों ने सड़क पर कहर बरपाया। सब्जी दुकानदारों और राहगीरों पर लाठी-डंडे चलाए, पुलिस पर हमला किया और इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ये युवक रातभर ईंट भट्ठा पर बनाई चुलाई शराब पीकर सुबह तड़के चार बजे से हाट परिसर में घूम रहे थे। सुबह साढ़े आठ बजे दीपक कुमार चौधरी सब्जी खरीद रहे थे, तभी नशेड़ी युवकों ने उनसे सवाल किया कि “क्यों हंस रहे हो?”—जवाब में सब्जी खरीदने की बात सुनते ही उन्होंने पिटाई शुरू कर दी।

उन्हें बचाने आए दुकानदारों मंजय साह, संजय साह और संतोष साह को भी लाठी-डंडे से पीटा गया। पुलिस के पहुंचने पर भी युवकों ने धक्का-मुक्की की, और दो पुलिसकर्मियों को दांत तक काट डाला।

स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं भी खफा हो गईं। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की। पुलिस नियंत्रण में आने से पहले, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी कर जाम लगा दिया।

आखिरकार, डीएसपी मनोज कुमार और पांच थानों की टीम ने स्थिति काबू में की। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस घटना ने पुराने संघर्ष को याद दिला दिया। 2011 में भी महिलाओं ने शराब के अड्डों पर धावा बोलकर विरोध दर्ज कराया था। तब से इस इलाके में शराब का मामला संवेदनशील बना हुआ है।

डीएसपी ने कहा: “स्थिति शांतिपूर्ण है। सभी उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”