मुजफ्फरपुर । डबल इंजन की सरकार मे बिहार बिमारू राज्य बना हुआ है इन झूठो को सत्ता के मलाई खाने से रोकने के लिये सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओ को कांग्रेस शासित राज्य मे चल रहे विकास की योजना बताने के लिये बूथ स्तर पर निकलने की जरूरत है उक्त बाते बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने रामदयालु स्मृतिभवन तिलक मैदान मे गुरूवार को प्रमंडलीय कार्यकर्ता बैठक मे कही ।
अल्लावरू ने मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी के कार्यकर्ताओ के बैठक मे कहा बिहार वासी को ठगने के लिये दो सौदागर झूठ बेच रहे, बस हमारे कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर तक निकलकर हमारे नेता राहुल गाँधी जो कहे वो कांग्रेस शासित राज्य मे करके दिखाये वो बताने की जरूरत है और इस बार बिहार की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है ।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष डाँ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा मोदीराज मे मुजफ्फरपुर की वैश्विक पहचान लीची का अनुसंधान केंद्र तो है पर प्रोसेसिंग व्यवस्था तो कर नही पाये अब नया जुमला मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने की वादा कर गये । गुजरात जैसे छोटे राज्य मे हजारो कोल्ड स्टोरेज है पर बिहार मे मात्र तीन सौ कोल्डस्टोरेज है । बस अगर हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर की ओर निकल गये राहुल गाँधी के सच कैसे कांग्रेस शासित राज्यो मे सरकार कर रही तो कोयी ताकत नही जो बिहार से जुमलेबाज को खदेरने से रोक सके।
महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा आज जो आधी आबादी को पंचायतीराज मे लड़ने का हक मिला वह राजीव गाँधी सरकार का देन है और बिहार और केन्द्र मे भी कांग्रेस पार्टी आधी आबादी को आधा हक देने का काम करेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने की संचालन कृपाशंकर शाही ने की ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे बिहार प्रभारी कृष्णाअलावरू ने और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने रामदयालु बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यकर्ताओ को संबोधित करने वालो मे बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी, विधानपरिषद मे कांग्रेस नेता मदन मोहन झा , छत्रपति यादव, प्रेमचंद्र मिश्रा, अजय निषाद, विजेंद्र चौधरी, उमैर खान, कृपानाथ पाठक, सुबोध मंडल, शरवत जहाँ फातिमा, समीर कुमार, उमेश कुमार राम, गरीबनाथ, कमलेश सिंह, मनोज मिश्रा, सिताराम झा सहित चारो जिलाध्यक्ष ने की ।