जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला की महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के सभी 373 पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है। साथ ही अवधि को विस्तारित करते हुए 31 मार्च तक कैंप का नियमित आयोजन करने का निर्देश दिया है। इसके लिए हेल्थ सब सेंटर का चयन किया गया है।
कैंप मे महिलाओ के बीपी, शुगर, विशेष प्रसव पूर्व जांच, कैंसर स्क्रीनिंग आदि की सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अभियान की सफलता एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित करने हेतु जिलांतर्गत सभी पंचायतों में कर्मियों की तैनाती करने तथा उपस्थिति सुनिश्चित करने के निमित्त आदेश निर्गत कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सीडीपीओ तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों के साथ बैठक करने तथा सभी पंचायत में कर्मियों की टैगिंग कर हेल्थ सब सेंटर पर स्वास्थ्य कैंप को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
इस अभियान से जीविका, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि को भी जोड़ने तथा जागरूकता के तहत तिथि एवं स्थान का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हेल्थ कैंप का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। बैठक से अंचलाधिकारी मीनापुर अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण उनका वेतन स्थगित किया गया है। अंचलाधिकारी कांटी के कार्य की समीक्षा करने एवं राजस्व संबंधी कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को कांटी विजिट करने, कार्य की समीक्षा करने एवं सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
जिलांतर्गत 33866 महादलित परिवारों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में अवगत कराया गया कि राज्य स्तर पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीविका को रिवाल्विंग फंड के रूप में एक करोड रुपए मिले हैं ताकि महादलित परिवार की जीविका दीदियो के घरों में शौचालय का निर्माण कराया जा सके ।
इसके तहत महादलित परिवार की जीविका दीदियों को अपने अपने घरों मे शौचालय का निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ₹12000 की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। महादलित परिवार की वैसी महिलाएं जो अब तक जीविका से नहीं जुड़ी हैं तो वह जीविका से जुड़कर अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायें तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ₹12000 की राशि नियमानुसार उनके खाते मे भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने महादलित टोलों में बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड,राशन कार्ड, जमीन का पर्चा आदि प्राथमिकता के आधार पर प्रावधान के अनुरूप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में किए गए सर्वे की जांच कर रिपोर्ट देंगे तथा छूटे हुए लाभुकों को शामिल करने का निर्देश दिया है। बुधवार एवं गुरुवार को नल जल योजना की जांच की जाएगी। इसके तहत नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों में भी नल जल के सुचारू संयोजन एवं संचालन की जांच की जाएगी। आईसीडीएस के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की समीक्षा में कई परियोजना की स्थिति असंतोषजनक पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने 90% से कम प्रदर्शन वाले महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत सरकार भवन का निर्माण नीलाम पत्रवाद, लोक शिकायत के मामले, निर्वाचन, एसी डीसी बिल का निष्पादन, रोकड़ पंजी का संधारण आदि के संबंध में भी प्रखंड वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ब्रजकिशोर भगत, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।