डीएम ने 16 मरम्मति दल को खराब चापाकलों की मरम्मति हेतु हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

डीएम ने 16 मरम्मति दल को खराब चापाकलों की मरम्मति हेतु हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्रखंडों मे पंचायतवार भ्रमण कर खराब चापाकलों की मरम्मति का कार्य मिशन मोड में हुआ शुरू

पेयजल से संबंधित समस्या/ शिकायत के लिए  करें संपर्क

टोल फ्री नंबर
18001231121
18003451121

मोतीपुर डिविजनल कंट्रोल रूम
0622-3291255
मुज. डिविजनल कंट्रोल रूम
0621-3552758

आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आम लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु 16 चापाकल मरम्मती दल को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रत्येक प्रखंड के लिए एक -एक मरम्मती दल भेजा गया है जो क्षेत्र भ्रमण कर पंचायतवार खराब चापाकलों की मरम्मती करेंगे। विदित हो कि जिले में अभी 2000 खराब चापाकलों की मरम्मति का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक दल में दो-तीन की संख्या में मिस्त्री एवं हेल्पर रखे गये हैं।

मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का दो डिवीजन कार्यरत है। मुजफ्फरपुर डिविजन के अंतर्गत आठ प्रखंड आते हैं जिसमें मुसहरी, मुरौल, सकरा, बंदरा, गायघाट, बोचहा, कटरा, औराई आता है। इन प्रखंडों में मरम्मती दल द्वारा पंचायतवार भ्रमण कर चपकालों की मरम्मती किया जाएगा। इस डिवीजन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के लिए मुजफ्फरपुर डिवीजन के कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है
0621- 3552758

जबकि मोतीपुर डिवीजन के अंतर्गत भी 8 प्रखंड आते हैं जिसमें मोतीपुर, साहेबगंज, मीनापुर, पारू, कांटी, मरवन, कुढनी और सरैया है। इस डिवीजन के अंतर्गत भी 8 चापाकल मरम्मती दल को भेजा गया है जो प्रखंड अंतर्गत पंचायत में भ्रमण कर खराब चापकालों की मरम्मती का कार्य करेगा। इस डिवीजन के अंतर्गत पेयजल से संबंधित किसी भी समस्याएं एवं शिकायत के लिए मोतीपुर डिविजन के कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है
0622-3291255

इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का टोल फ्री नंबर जारी है जिसका नंबर 1800 1231121
तथा 18003451121 है।

जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर डिवीजन तथा मोतीपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप खराब चपकालों की मरम्मती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने दोनों कार्यपालक अभियंता को क्षेत्रभ्रमण  कर  सतत एवं प्रभावी मानिटरिंग करने तथा लोगों को पेयजल की कोई समस्या न रहे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने तथा नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु होली बाद नल जल योजना की अद्यतन स्थिति की जांच कराई जाएगी। इसके लिए पदाधिकारियों की टीम गठित कर वर्तमान स्थिति की जांच कर नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *