बिहार में तमंचे पर डिस्को, ‘दबंगई’ दिखाते हुए नर्तकी को पहनाया चश्मा फिर हाथ में दिया पिस्टल

सहरसाः बिहार में कोई भी आयोजन हो यहां तमंचे पर डिस्को कराना आम बात है. शादी, पूजा, ऑर्केस्ट्रा हर तरह के आयोजन में बार-बालाओं के डांस के साथ पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होता रहा है. पुलिस की ओर से कार्रवाई के बाद भी इस तरह के आयोजन जारी हैं. ताजा मामला सहरसा का है, जहां से तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि मुहर्रम के दो दिनों के बाद बार-बालाओं के डांस का आयोजन कराया गया था. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद मामला सामने आया.


तमंचे पर डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के लोकहि का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक पिस्टल लेकर लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. वीडियो में एक जगह यह भी सुनाई देगा कि युवक कार्यक्रम को रात के 12 बजे तक चलाने के लिए कहता है. वहीं गोली मारने की बात भी कहता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.


युवक की हो चुकी पहचान, दर्ज होगी एफआईआर


वहीं, वीडियो सामने आने के बाद बिहरा थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि वायरल वीडियो बिहरा थाना के लोकहि गांव का है. यह वीडियो मुहर्रम के दो दिन के बाद का है. जो युवक बार-बालाओं के साथ तमंचे लहरा रहा है उसकी भी पहचान कर ली गई है. युवक का नाम मोहम्मद अब्दुल्ला बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Source : abp news

1 Comment

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply