मुजफ्फरपुर में सीएसपी लूटकांड का खुलासा: बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो लुटेरे गिरफ्तार!

मुजफ्फरपुर में सीएसपी लूटकांड का खुलासा: बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो लुटेरे गिरफ्तार!

मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई 2025: जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी जांच का नतीजा है।

क्या थी घटना?
19 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:10 बजे, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना रोड पर स्थित एक ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 1,22,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित विकास कुमार की शिकायत पर मोतीपुर थाना में कांड संख्या 253/25 दर्ज किया गया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पश्चिमी-01) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इस दल में जिला आसूचना इकाई और मोतीपुर थाना की टीमें शामिल थीं। मानवीय और तकनीकी आसूचना के आधार पर पुलिस ने 27 जुलाई 2025 को सिंगैला के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुख्य आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 4,860 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

स्वीकारोक्ति ने खोले राज
पंकज कुमार ने पूछताछ में न केवल 19 जुलाई के सीएसपी लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी, बल्कि 18 जून 2025 को सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में एसबीआई सीएसपी लूट की घटना में भी शामिल होने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राकेश रंजन को शिवनगर, जजुआर से गिरफ्तार किया। राकेश ने स्वीकार किया कि उसने लूट के दिन मोटरसाइकिल में तेल भरवाने और अपने साथी को सहयोग करने में भूमिका निभाई थी

बरामद सामग्री और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 4,860 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अवैध हथियार के संबंध में मोतीपुर थाना में अलग से कांड संख्या 261/25 दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस की सतर्कता का परिचय
वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने इस सफलता पर अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्रवाई बिहार पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यशैली का उदाहरण है। हम अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं।” पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है, और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है।