मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में पावर हाउस-गोबरसही रोड पर मिलिट्री कैंटीन के पास बदमाशों ने एक बार फिर चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। इस बार निशाने पर थीं इमलीचट्टी रोड स्थित जायसवाल आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार जायसवाल की पत्नी डॉ. रश्मि रेखा। बदमाशों ने उनकी कार से मोबिल रिसने का झांसा देकर पर्स चुरा लिया, जिसमें 20 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
घटना उस समय हुई जब डॉ. रश्मि रेखा अपने ड्राइवर के साथ शाम 6 बजे पटना से लौट रही थीं। गोबरसही रेल गुमटी के पास कुछ लोगों ने कार से रिसाव की बात बताई। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी, तभी कार में धुआं जैसा फैल गया, जिससे उनका दम घुटने लगा। बाहर निकलने के बाद जब वे पांच मिनट बाद कार में लौटीं, तो पर्स गायब था। डॉ. रश्मि ने काजीमोहम्मदपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं। शहर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जहां बदमाश मोबिल रिसने का बहाना बनाकर लोगों को लूट रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।