https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, हसीना के रूठने और मनाने के बारे में आपने में बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा। लेकि‍न, मुजफ्फरपुर की यह हसीना जब रूठी तो अपने प्रेमी रंजन कुमार को जरायम के दलदल में जाने को व‍िवश कर दी। जी हां, वह एक एंड्राइड मोबाइल सेट के ल‍िए रूठी थीं। कई बार अपने प्रेमी को इसके लि‍ए कहा, क‍िंतु उसके पास पैसे नहीं थे। हर बार वह मोबाइल ग‍िफ्ट करने का वादा करता। लेक‍िन, उसे पूरा नहीं कर सका। इसके बाद जो उसकी लानत-मलामत हुई उससे रंजन बुरी तरह टूट गया।

दोस्‍त के साथ रची लूट की साज‍िश

खबड़ा न‍िवासी रंजन ने पूरी बात अपने दोस्‍त रोशन के साथ साझा की। इसके बाद दोनों ने मोबाइल लूटने की साज‍िश रच डाली।

जगह चुना म‍िठनपुरा। यहां के एक कॉलेज में मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा किसी काम से आई थी। वहां काम करने के बाद जब वह कॉलेज से बाहर आई तो मोबाइल पर उसके पिता की कॉल आई। वह बात करने लगी। इसी बीच स्कूटी पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और मोबाइल झपट कर भाग चले। छात्रा शोर करते हुए पीछा करने लगी। उसको देख आसपास से गुजर रहे अन्य लोगों ने भी पीछा करना शुरू कर द‍िया। सादपुरा गुमटी बंद थी। ज‍िससे उचक्कों की स्कूटी फंस गई। तब तक पीछा कर रहे लोग वहां पहुंच गए और पकड़ लिया। मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

लोगों ने की जमकर प‍िटाई

इसके बाद लोगों ने उसकी प‍िटाई शुरू कर दी और उसे काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों सदर थाना के खबड़ा पंडित टोला गांव के रहने वाले हैं। बदमाशोंं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। रंजन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका कई दिनों से मोबाइल मांग रही थी। प्रेमिका को देने के लिए उसने दोस्त के साथ मिलकर मोबाइल लूट की साजिश रची। लेकिन इस दौरान दोनों रंगेहाथ पकड़े गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रेमिका को देने के लिए मोबाइल लूट की बात मनगढ़ंत है। दोनों लूटपाट करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। पूछताछ में लूट में शामिल कई आरोपितों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

3 thoughts on “Muzaffarpur Crime : यह हसीना एंड्राइड मोबाइल के रूठी थी, प्रेमी के पास नहीं थे पैसे, फिर..”
  1. Instalación simple y descarga gratuita, no se requieren conocimientos técnicos y no se requiere raíz.Grabacion de llamadas, Grabacion de entorno, Ubicaciones GPS, Mensajes Whatsapp y Facebook, Mensajes SMS y muchas características mas.

  2. Rastreador de teléfono celular – Aplicación de rastreo oculta que registra la ubicación, SMS, audio de llamadas, WhatsApp, Facebook, fotos, cámaras, actividad de Internet. Lo mejor para el control parental y la supervisión de empleados. Rastrear Teléfono Celular Gratis – Programa de Monitoreo en Línea. https://www.xtmove.com/es/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *