मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराधियों का तांडव जारी है. जँहा एक और लगातार पुलिस मुजरिमो को पकड़ रही है तो वही जिले मे अपराध की संख्या मे भी इजाफा जारी है. ताज़ा मामला जिले के औराई के नया गांव पंचायत स्थित हरपुर बेशी गांव की है जँहा कुछ अज्ञात अपराधियों ने पेसे से एक चाय दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी. और बड़े आराम से वहां से चलते बने. गोलियों से घायल दुकानदार मोहम्मद नसीर को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में औराई पीएचसी में भर्ती करवाया. जहाँ गंभीर हालत देखते हुए उसे एसकेमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है!

घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने औराई के नया गांव पंचायत स्थित हरपुर बेशी गांव के चाय दुकानदार मो नासिर पे अचानक से गोलियों की बौछार कर दी. जिसमे से दो गोली उसके पेट मे फसी हुई है. घटना क्यों हुई इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है!

Comments are closed.