https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, कलमबाग चौक पे अपराधियों ने खुजली पाउडर छिड़क कर तीन लाख ले उड़े, पीड़ित ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा के भतीजे विश्वजीत आनंद है ! घटना शुक्रवार को कलमबाग चौक पर घटित हुई। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार वह ग्रामीण विकास कार्य विभाग में संवेदक हैं। सकरा के पैगम्बरपुर हुस्सैपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बाइक सवार दो अज्ञात को आरोपित बनाया है। वहीं, थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

घटना के बारे में विश्वजीत आनंद ने पुलिस को बताया कि शाहपुर मरीचा में काम कराने के लिए कलमबाग चौक स्थित एक बैंक से रुपये की निकासी की थी। वे अनिकेत कुमार के साथ बाइक से कलमबाग चौक स्थित बैंक पहुंचे। रुपए की निकासी कर बैग में रख लिए। फिर कलमबाग चौक स्थित जूस की दुकान पर पहुंचे। फाेन कर अनिकेत को बुलाया। इस बीच उनकी गर्दन पर खुजली होने लगी। वह समीप की एक कपड़े की दुकान पर गए, जहां बाइक रुपए से भरा बैग रखकर शर्ट उतारने लगे। इसके बाद कपड़े की दुकान के ऊपर सीढ़ी से जाकर कर्मी काे दिखाया। इस बीच चेहरे पर गमछा रखे एक व्यक्ति बाइक के समीप पहुंचा और रुपए से भरा बैग ले लिया, जबकि दूसरा बैग लेकर बाइक से मोतीझील की ओर भाग निकला। विश्वजीत ने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।

One thought on “कलमबाग चौक पे पूर्व मंत्री के भतीजे से खुजली पाउडर छिड़क कर तीन लाख की लूट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *