मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस ने रात्रि गश्ति के दौरान दो बदमाशो को संदिग्ध स्तिथि मे पकड़ा. तलासी के क्रम उनके पास से दो देशी कट्टा लोडेड/ चाकू एवं मोबाईल बरामद किया गया। पकड़े गए बदमाशो से जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कई कांडो मे अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इसकी जानकारी सरैया थानाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी।
उन्होंने बताया की रात्रि गस्ती के दौरान करीब 10.30 बजे सरैया-मोतीपुर रोड़ में एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर समा इंटरनेशनल स्कूल के पास सरैया की ओर आते हुए दिखाई दिये. जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनो पुलिस को देखकर भागने लगे. भागने के कारण पुलिस को उन दोनों व्यक्तियों पर शक हुआ. जिसके बाद दोनों को खदेड कर मोटरसाईकिल सहित सहीत पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा लोडेड/ चाकू एवं मोबाईल बरामद किया गया। जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि रोड में राहगीर लोगो से छीन-छोड़ और लूट-पाट काम करते हैं. और आज भी उसी के फिराक में निकले थे कि पकड़े गये।
पकड़ाये दोनो के निशानदेही पर सरैया थाना क्षेत्र मे 14 मार्च को सोनाटा फाईनेन्स कर्मी से लूटी गयी प्लसर मोटरसाईकिल और मोबाईल बरामद किया गया है। दोनो के द्वारा इस जिला के कई थाना क्षेत्रों में लूट-पाट एवं छीनतई की घटना को स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशो की पहचान असवारी बंजरिया के चन्देश्वर सिंह के पुत्र विकास कुमार और हीरापुर के राजकिशोर राय के पुत्र दिलीप कुमार के रूप मे हुई है।