मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर जिला लुटेरे गिरोह के तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी आज प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी पूर्वी अभिषेक आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि सकरा और मनियारी थाना क्षेत्रों में कुछ दिन पहले लूट की घटना हुई थी. लूट की घटना के बाद अब वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश में एक टीम का गठन किया गया था.

गठित टीम के द्वारा लगातार इस थाना क्षेत्रों में छापेमारी क़ी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने भुजंगी चौक के पास संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ा. तलाशी के क्रम में इनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने जब इन लुटेरों को थाने पर लाकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की संलिप्ता स्वीकार लीं.

साथ ही लूटे हुए बैग और मोबाइल को भी पुलिस ने इनके निशानदेही पर बरामद कर लीं. पुलिस ने जब इनसे सघन पूछताछ की तो इन्होंने वैशाली और मुजफ्फरपुर में लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता बताई. डीएसपी पूर्वी ने बताया कि इन पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें आर्म्स एक्ट और लूट की घटनाएं शामिल है।

बरामदगी

दो देसी कट्टा
दो जिंदा कारतूस
चार मोबाइल फोन
लूटी गई बाइक
लूटी गई बैग

One thought on “अंतर जिला लुटेरे गिरोह के तीन बदमाशो को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार”
  1. You’re really a just right webmaster. The website loading speed is incredible.

    It sort of feels that you’re doing any unique trick.
    Furthermore, the contents are masterpiece. you’ve
    performed a fantastic activity on this subject! Similar here: najlepszy
    sklep and also here: Najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *