मुजफ्फरपुर मे सुबह सुबह अज्ञात बदमाशो ने एक जेनरल स्टोर के दुकानदार को गोली मार दी. घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. घायल दुकानदार की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जँहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगती गांव में रविवार की सुबह सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश छोटू कुमार की जनरल स्टोर की दुकान पर पहुंचे और उनसे उधार मे पेट्रोल की मांग की. छोटू अपनी दुकान पर पेट्रोल भी बेचता है. जब उसने पेट्रोल उधार देने से मना कर दिया तो बदमाशो ने उस पर गोली चला दीं, गोली छोटू के सीने मे जा लगी. गोली लगते ही छोटू वही जमीन पर गिर गया और बदमाश वहा से भाग निकले।
गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर मीनापुर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. वही स्थानीय लोगों की मदद से घायल छोटू को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पूरे मामले को लेकर मीनापुर थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस टीम घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जिसे बदमाशों की पहचान की जा सके. गोली चलने की घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
Comments are closed.