मुजफ्फरपुर, निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह बिजली कनेक्शन देने के नाम पर छह हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के मारकन अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर अजीत कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसे निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह की टीम ने रामदयालुनगर से दबोचा। आरोपित अजीत कुमार वैशाली के राजापाकड़ गांव का मूल निवासी है। वह हरिशंकर मनियारी के बिल्डिंग मिस्त्री मो. रियाजउद्दीन से घूस ले रहा था।

निगरानी डीएसपी ने बताया कि रियाजुद्दीन को वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लेना था। इसके लिए उसे बिजली विभाग के मारकन अंचल कार्यालय में दौड़ाया जा रहा था। अजीत ने उससे छह हजार रुपये घूस की मांग की। कहा था कि राशि मिलने के बाद ही बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। रियाजुद्दीन ने इसकी शिकायत 22 दिसंबर 2022 को निगरानी में की थी। उसने कहा था कि वह घूस देना नहीं चाहता है। उसकी शिकायत के आधार पर निगरानी कांस्टेबल कृष्ण मुरारी कश्यप सत्यापन के लिए 23 दिसंबर को मारकन विद्युत अंचल कार्यालय पहुंचे। सत्यापन के बाद अजीत कुमार के खिलाफ पटना निगरानी थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

इसके बाद उसे घूस लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप करने के लिए निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इसमें शामिल डीएसपी विमलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, एसआई देवीलाल श्रीवास्तव, गणेश कुमार, एएसआई कौशल किशोर, ऋषिकेश कुमार सिंह और सिपाही शशिकांत मुजफ्फरपुर पहुंचे। रामदयालु में निगरानी टीम ने पहुंचकर जाल बिछाया। जैसे ही उसने रियाजुद्दीन से घूस की राशि ली गई, निगरानी टीम ने रुपए के साथ दबोच लिया।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *