मुजफ्फरपुर, जिले से एक बड़ी ही शर्मनाक घटना निकल कर सामने आई है. जँहा एक शिक्षक ने अपनी ही शिष्या के साथ पहले सम्बन्ध बना लिया. और फिर चुपके से इसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने लगा. मजबूरन शिष्या को गुरु के साथ 6 साल तक यौन शोषण का शिकार होना पड़ा.
घटना सकरा थाना के गांव की है. पिछले साल शिष्या की शादी अन्य किसी लड़के से हो गया. मगर गुरु जी ने तब भी शिष्या का पीछा नहीं छोड़ा. शादी के बाद भी उसपर सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा. मगर शिष्या ने मना कर दिया. जिसके बाद गुस्से मे गुरु जी ने शिष्या का अश्लील वीडियो शिष्या के पति के मोबाइल पर भेज दिया.
वीडियो देखते ही शिष्या के पति का होश उड़ गया. अब शिष्या के घर टूटने की नौबत आ गई. जिसके बाद शिष्या ने इसकी शिकायत सोमवार शाम महिला थाना में की. थाने मे आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.