मुजफ्फरपुर, दशहरा के बाद मानो मुजफ्फरपुर मे रावण जाग गया है. रविवार को जँहा जिले मे दो गोलीबारी की घटनाये हुई. वही सोमवार को एक बार फिर अज्ञात बदमाशो ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। लगातार गोलीबारी की घटना से जिले मे दहशत का माहौल है।
काटी थाना क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर से ढेमहा पंचायत को जानें बाली सड़क पर सोमवार की देर शाम एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी. स्थानीय लोगो ने सुनसान जगह पर बुजुर्ग को घायल हालत मे देखकर इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा. जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के रामपुर लक्ष्मी गांव निवासी 60 वर्षीय राधे सिंह के रुप में हुई है। घटना के बाद कांटी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को मौके से तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Comments are closed.