मुजफ्फरपुर, बेखौफ अपराधियों ने चक अहमद भिखनपुरा इलाके में होटल संचालक मंजय कुमार के घर में घुसकर लूटपाट की। बदमाश करीब पांच लाख नगदी समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ले गए।
इस दौरान उनके एक किरायेदार के साथ भी लूटपाट की गई। सूचना पर सदर थाने की पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंचकर छानबीन की। डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मेन गेट तोड़कर घर में घुसे थे अपराधी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीन की संख्या में आए अपराधी घर का मेन गेट का तोड़कर रविवार की रात करीब दो बजे अंदर घुसे थे। सभी के हाथ मे हथियार और रॉड थे। सभी चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।
बदमाश घर में घुसते ही मारपीट करने लगे और हथियार के बल पर कब्जे में लेकर लूटपाट की। सोमवार को मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस इसकी जांच शुरू की।
सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गृहस्वामी ने घटना की जानकारी देर से दी है। अभी भी घटनास्थल पर पुलिस की अलग-अलग टीम जांच में जुटी है।
बता दें कि जिले में औसतन हर दिन लूटपाट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बावजूद पुलिस की ओर से अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा रही है।
इनपुट : दैनिक जागरण
1,316 thoughts on “मुजफ्फरपुर : होटल संचालक के घर हथियार के बल पर 15 लाख से अधिक की लूट, किराएदार को भी नहीं छोड़ा”