मुजफ्फरपुर, जिले मे लूट, छिनतई, और चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी गरीबनाथ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने दो चोरी की मोबाइल भी जप्त की है। गिरफ्तार अपराधी गरीबनाथ अपने साथियों के साथी मुजफ्फरपुर सहित आस पास के जिलों मे भी लूट, छिनतई, और चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देता था. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी.

मंगलवार को गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना की टीम ने संगम घाट से नोबेल हॉस्पीटल की तरफ जाने वाली सड़क किनारे लगी दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन के पास से पिकअप वाहन के बैट्री व अन्य सामान चोरी करते हुए उसे रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी गरीबनाथ कुमार अहियापुर थाना अंतर्गत विजय छपरा के स्व० चन्देश्वर सहनी का पुत्र है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसके आई०एम०ई०आई० नंबर से छेड़खानी की गई थी। इस संबंध में अहियापुर थाना कांड सं0-1600/ 24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अपराधकर्मी का पूर्व में लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी गरीबनाथ कुमार का आपराधिक इतिहास:-

1. अहियापुर थाना कांड सं0-930 / 19, दिनांक- 05.08.2019 धारा – 395 / 412 भा0द0वि० ।

2. अहियापुर थाना कांड सं0-931 / 19, दिनांक 06.08.2019, धारा-399 / 402 /414/411 भा0द0वि० एवं 20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट |

3. अहियापुर थाना कांड सं0-1408 / 24, दिनांक- 16.10.2024, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

4. विशुनपुर थाना (दरभंगा) कांड सं0-56 / 24, दिनांक – 18.05.2024, धारा-394 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

11 thoughts on “मुजफ्फरपुर : लूट,छिनतई, और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।”
  1. At BWER Company, we specialize in weighbridge solutions tailored to Iraq’s diverse industries, ensuring accurate weight management, efficient operations, and compliance with international quality standards.

  2. BWER Company is Iraq’s leading supplier of advanced weighbridge systems, offering reliable, accurate, and durable solutions for industrial and commercial needs, designed to handle heavy-duty weighing applications across various sectors.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *