बिहार के मुजफ्फरपुर में समाहरणालय परिसर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में एक महिला के बदमाशों ने 9.5 लाख रुपए लूट लिए। पिस्टल की नोक पर रुपए लूटने के बाद अपराधी होमगार्ड जवान को धक्का देकर भाग निकले। दिन दहाड़े सुरक्षित परिसर में हुई वारदात से मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

लूट की शिकार महिला रुखसाना खातुन ने बताया कि वह जमीन बेचने का इकरार करने वह पति मोहम्मद इस्लाम के साथ रजिस्ट्री ऑफिस आई थी। वह 15 धुर जमीन मोहम्मद इश्तेखार को रजिस्ट्री करने वाली थी। उसी एवज में रुपए लेने के बाद इकरार करने रजिस्ट्रार के पास पति के साथ जा रही थी। उसी समय एक बाइक पर तीन लोग आए और उसे बुलाया। वह उनके पास गई कि कमर में पिस्टल सटाकर डरा दिया और रुपये वाला बैग लूट लिया और भागने लगे। पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पकड़ने की कोशिश भी की। एक होमगार्ड जवान ने एक लूटेरे को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उसे धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकला।

पीड़िता रुखसाना खातून ने बताया कि वह तीनों लुटेरों को पहले से जनती पहचानती है। बताया कि घटना में मोहम्मद नसीम, राजन गुप्ता और मोहम्मद आमीर शामिल है। नसीम और आमीर अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ और चकहसन बखरी का रहने वाला है तो राजन गुप्ता नगर थाना के बालूघाट में रहने वाला है।

रुखसाना खातुन ने यह भी बताया कि आरोपी जबरन उन लोगों से उसी 15 धूर जमीन लेना चहते थे। इसके लिए जबरदस्ती करते थे। लेकिन, उन्हें जमीन देने से इनकार था। पहले इन आरोपियों ने रंगदारी भी मांगी थी जिसका पूर्व में अहियापुर थाना में केस भी दर्ज कराया था। रुखसाना ने कहा कि एक आरोपी नसीम उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था।

घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस पास छानबीन करते हुए पीड़िता से इस सम्बंध में जानकारी ली। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। टाउन थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Input : live hindustan

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *