https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

झारखंड में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां चक्रधरपुर पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जोजोगुट गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्‍या कर दी। यही नहीं हत्‍या के बाद घर के आंगन में ही मां की चिता जलाई। इतने से भी उसका वहशियानापन शांत नहीं हुआ तो चिता की आग पर मुर्गा सेंककर उसे खाया।

इस जघन्‍य वारदात के बाद वह कलयुगी बेटा घर में ही मौजूद रहा। शनिवार की सुबह उसने अपनी मां की अधजली लाश को एक बार फिर घर के चूल्‍हे के पास फेंक दिया। इसके बाद उसकी बहन सोमवारी सोय ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। रोंगटे खड़े देने वाली इस वारदात को अंजाम देने वाले शैतान का नाम है प्रधान सोय। वह 35 वर्ष का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि चार साल पहले उसने अपने पिता गोपाल सोय (65 वर्षीय) की भी हत्‍या कर दी थी। अब उसने अपनी मां सुमी सोय (60 वर्षीय) को मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्‍होंने प्रधान सोय के हाथ-पांव बांध दिए और पुलिस को सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source : Hindustan

2 thoughts on “घिनौनी हरकत : कलियुगी बेटे ने मां की हत्‍या के बाद चिता पर मुर्गा सेंककर खाया”
  1. Gdy zapomnisz hasła do zablokowania ekranu, jeśli nie wprowadzisz prawidłowego hasła, odblokowanie i uzyskanie dostępu będzie trudne. Jeśli okaże się, że Twój chłopak / dziewczyna jest podejrzana, być może pomyślałeś o włamaniu się do jego telefonu Samsung, aby uzyskać więcej dowodów. Tutaj zapewnimy Ci najlepsze rozwiązanie, jak złamać hasło telefonu komórkowego Samsung. https://www.xtmove.com/pl/how-to-track-samsung-phone-and-hack-password-without-them-knowing/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *