मुजफ्फरपुर, जिले मे एक शर्मनाक घटना घटित हुई है. जिसमे शौच के लिए निकली नौवीं की छात्रा के साथ दो लड़कों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गांव के है. जँहा मंगलवार सुबह आठ बजे 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची शौच के लिए गांव के लीची बागान में गई थी. वहां पड़ोस के युवक वीरेन्द्र महतो और पास के गांव के रंजन कुमार ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप किया.
लड़की के शोर मचाने पे उसके साथ मारपीट भी की. जिसके बाद लड़की की हालत गंभीर हो गयी और वो बार बार बेहोश होने लगी. बेहोशी की हालत मे ही वो लड़के उसे छोड़ के भाग गए. लड़की होश मे आने के बाद अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. है.गांव वालों ने इस मामले में आरोपित एक शख्स रंजन कुमार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. वही दूसरा आरोपी वीरेन्द्र महतो अभी फरार है. पीड़िता की ओर से थाने मे आवेदन दिया गया है. गिरफ्तार एक आरोपित से पूछताछ चल रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
взгляните на сайте здесь Kraken20.at
нажмите здесь Kraken19.at
продолжить https://zelenka.guru
нажмите, чтобы подробнее https://lzt.market
этот контент https://blacksprut-dark.com/
Перейти на сайт https://blacksprutg.net/