मड़वन (मुजफ्फरपुर), फिल्में जहां लोगों को बेहतर करने और परेशानियों से जूझने के लिए प्रेरित करती हैं वहीं दूसरी ओर गलत दिशा में भी ले जाती हैं। मुजफ्फरपुर के करजा थाना अंतर्गत एक गांव में कुछ इसी तरह की घटना देखने को मिली। जहां एक युवक देर रात सो रही लड़की के घर में घुस गया और शादी करने की जिद करने लगा। जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसने धमकी के अंदाज में कहा कि वह यदि उसकी नहीं हो सकेगी, तो किसी और की भी नहीं हो पाएगी। इस घटना के बाद से पीड़िता का परिवार दहशहत में है। वहीं दूसरी ओर आसपास के लोग इसे एकतरफा प्यार में होने वाली घटना मान रहे हैं।

• मुजफ्फरपुर के करजा थाना में शादी से इंकार करने पर मारपीट कर घर में लगाई आग
• घर में घुसकर युवती के साथ की जोर-जबरदस्ती
• भाई के विरोध करने पर सिर पर राड से वार कर किया जख्मी

हत्या करने की धमकी भी दी

करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की के साथ युवक द्वारा जोर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, शादी करने के इन्कार करने पर मारपीट कर घर में आग लगा दी। लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उसकी बेटी घर में सो रही थी। इसी दौरान शुक्रवार रात सोनू कुरैशी घर में घुस आया और लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। वह बार-बार शादी करने की बात कह रहा था। शोर सुनकर उसका बेटा जाग गया और उसने इसका विरोध किया। इस पर आरोपित ने उसके सिर पर राड से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। आरोपित ने शादी नहीं करने पर हत्या करने की धमकी भी दी।

प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला

वह इतने से ही शांत नहीं हुआ। रमजान कुरैशी, शोभित कुरैशी, टुनटुन कुरैशी, मुस्ताक कुरैशी, अरवाज कुरैशी, नेयाज कुरैशी को बुला लाया। सभी ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए घर में आग लगा दी। इससे पूरा घर जल गया। इस बारे में प्रशिक्षु एसआइ नेहा सिंह ने छानबीन की, लेकिन आरोपित अपने घर से फरार मिला। थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि आवेदन मिला है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *