Read Time:1 Minute, 13 Second
मुजफ्फरपुर, जिले के मिठनपुरा थाना अंतर्गत जुब्बा सहनी पार्क के ठीक सामने बोस कैंपस स्थित ट्रेस्सेस सलून & स्पा सेंटर मे बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम अंधाधुन फायरिंग कर दहसत फैला दी। जिस समय गोलीबारी क़ी गई उस वक़्त पार्लर संचालक का बेटा और कुछ स्टाफ अंदर ही बैठे थे. हालांकि सभी सुरक्षित है।

घटना के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
घटना क़ी सूचना मिलने पर पहुंची मिठनपुरा थाने क़ी पुलिस ने मौके से पांच खोखा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पिछले महीने ही ट्रेस्सेस सलून & स्पा सेंटर का उद्घाटन हुआ था. संचालक ने बताया क़ी उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी भी उनको नहीं है. जिस समय गोलीबारी हुई उस समय वो पार्लर मे मौजूद नहीं थी।