मुजफ्फरपुर, जिले मे आज एक बार फिर बेखौफ़ अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके मे दहशत फैला दी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब नई बाजार निवासी सीपीआई नेता शब्बर हसन अपने आवास पर आराम कर रहे थे. उसी वक़्त नकाबपोस दो अपराधी सीपीआई नेता के घर मे घुसकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग मे एक गोली सीपीआई नेता के पैर मे जा लगी. वही एक गोली कांच को पार करती हुई निकल गई.

आनन-फानन मे सीपीआई नेता को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती किया गया. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. मामले की जानकारी देते हुए शब्बर हसन ने बताया की जमीनी विवाद की वजह से ये गोलीबारी हो सकती है. क्यों की कुछ दिनों पूर्व भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था. उन्होंने कहा की शहर के ब्रह्मपुरा इलाके में किला चौक पर 2 कट्ठा 10 धूर जमीन है। जमीन को लेकर बहन बेबी, फैयाज खान, जॉन और आजाद से विवाद चल रहा है।
वही मामले की तहकीकात मे जुटी नगर थाना की पुलिस ने वारदात स्थल से 5 खोखा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. गोलीबारी मे घायल सीपीआई नेता के बयान पर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है!
Advertisment



