बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने कांटी थाना के दामोदरपुर स्थित सराफा मंडी में आभूषण दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया। तिजोरी काटकर 12 लाख से अधिक के गहने, सोना व नकदी चोरों ने चुरा लिये। इतना ही नहीं, दो लाख रुपये से अधिक के फर्नीचर व दुकान के सेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि चोरों ने दुकान में लगी बाइक को छोड़ दिया।

घटना की जानकरी शुक्रवार की सुबह दुकान मालिक नवीन कुमार को एक पड़ोसी दुकानदार ने दी। दुकान की पीछे की दीवार में सेंध मारकर चोर अंदर घुसे थे। तिजोरी को मशीन से काटा गया था। उसमें रखे सभी प्रकार के गहने, सोना व नकदी चोरी कर ली गई थी। आसपास में खबर फैली तो अन्य दुकानदारों व स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। कांटी थानेदार कुंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच किया।

श्वान दस्ता बुलाने से पुलिस का इनकार :

स्थानीय लोगों ने जांच के लिए श्वान दस्ते को बुलाने की मांग पुलिस से की। लेकिन, पुलिस ने साक्ष्य नहीं होने की बात कह श्वान दस्ते को बुलाने से इनकार कर दिया। तब व्यवसायियों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस के रवैया पर आपत्ति जताया। दोपहर में पीड़ित दुकानदार ने कांटी थाने में दुकान में चोरी को लेकर एफआईआर करायी। एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चोरी की जांच कराई जा रही है। जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा।

दोमादरपुर सर्राफ मंडी रहा बंद :

इस चोरी की घटना के विरोध में दोमादरपुर सराफा मंडी शुक्रवार को पूरे दिन बंद रही। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस अगर 24 घंटे में चोरों को नहीं पकडती है तो वे लोग इस बंदी को आगे भी जारी रखेंगे। दुकानदारों ने बताया कि बीते सप्ताह भी चोरों ने कपड़ा दुकान को निशाना बनाया था। पुलिस एफआईआर से आगे नहीं बढ़ सकी है। स्थानीय व्यवसायी प्रेम कुमार सर्राफ ने बताया कि दामोदरपुर मेन रोड पर पेट्रोलिंग होती है। लेकिन वह भी खानापुरी मात्र है। जिस जगह चोरी की घटना हुई है वहां से 10 कदम की दूरी पर बैंक है। कई आभूषण दुकानें हैं। रत्नेश कुमार ने कहा कि दामोदरपुर में पहले भी दुकानों में चोरी हुई हैं। लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से चोर बेखौफ हैं।

Input: Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *