मुजफ्फरपुर, जिले में अपराधियों का तांडव जारी है। मामूली विवाद पे आज दोपहर मे कुछ बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर टुल्लू राय को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था मे टुल्लू को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट की है.

मिली जानकारी के अनुसार टुल्लू अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गाँव के रहने वाले है! उनकी ऑटो खराब हो जाने के बाद उन्होंने ऑटो को बखरी चौक पर खड़ा कर किसी ड्राइवर से मिलने सुधा डेयरी जा रहे थे। इसी क्रम में संगमघाट के समीप जिस ऑटो में टुल्लू बैठे थे। उस ऑटो से एक बाइक को हल्की ठोकर हो गयी. जिससे नाराज हो कर बाइक सवार अपराधियो ने ऑटो में बैठे टुल्लू को गोली मार भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। अहियापुर थाना की पुलिस मौके पे पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।