मुजफ्फरपुर, जिला अंतर्गत देवरिया थाना के एक गांव में 16 मई की दोपहर दो बजे एक युवक ने घर में घुस कर किशोरी के साथ छेडख़ानी का प्रयास किया। घटना की जानकारी होने पर पीडि़ता अपने पिता के साथ आरोपित के यहां पूछताछ करने गई तो उसने अपने स्वजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसे पारू पीएचसी में कराया गया। थाने में सौंपे आवेदन मे पीडि़ता ने कहा कि 16 मई की दोपहर दो बजे अपने छोटे भाई और बहन के साथ घर में थी। उसी दौरान पन्नालाल गिरि अचानक घर में घुस गया और मुंह पर गमछा लपेट कर छेडख़ानी की कोशिश करने लगा। जब मेरे छोटे भाई- बहन ने शोर मचाना शुरू किया तब आरोपित भाग गया। जब मेरे माता-पिता घर आए तो उन्हें घटना से अवगत कराया। हमें लेकर आरोपित के यहां पूछताछ के लिए पहुंचे तो पन्नालाल गिरि, वीरेंद्र गिरि, हीरालाल गिरि, मंटू कुमार ने मेरे पिता को लोहे की रड से मारने लगे। जब मैंने बचाने की कोशिश तो मेरे सिर पर रड से वार कर दिया जिससे बेहोश होकर गिर पड़ी। स्वजनों ने पारू पीएचसी में भर्ती कराया और जब होश आया तब हम थाने पहुंचे।

बकाया मांगने पर मोबाइल दुकानदार पर हमला

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के हसनचक बंगरा में बकाया मांगने पर मोबाइल दुकानदार पर हमला कर दिया गया। मामले में मोबाइल दुकानदार अभिनय कुमार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। कहा कि बकाया मांगने पर आरोपित द्वारा रंगदारी देने को कहा गया। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गईं। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। घर की महिला सदस्यों से मारपीट व लूटपाट की। दुकानदार ने सैमुन निशा, आस मोहम्मद समेत अन्य को आरोपित किया है। बताया कि सैमुन ने चार हजार रुपये देकर उनसे चार मोबाइल खरीदा था। शेष 30 हजार रुपये बकाया रख लिया था। एक साल बाद भी बकाया नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गईं है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *