हाजीपुर के नगर थाना के जढुआ स्थित एचडीएफसी बैंक से 1.19 करोड़ की लूट की राशि बरामद करने के लिए शनिवार को सकरा व कुढ़नी के फकुली में छापेमारी की गई। दोनों इलाकों में राज्य एसटीएफ, वैशाली व मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में कुल 32 लाख रुपये बरामद हुए। तीन आरोपितों की गिरफ्तारी व हथियार बरामद किए गए।

फकुली के ढ़ोढी रत्न से 22 लाख रुपये व सकरा के भेरगरहा से दस लाख रुपये बरामद किए गए। सकरा से दो व कुढ़नी से एक लुटेरे को दबोचा गया। कुढ़नी से हथियार बरामद भी हुआ। गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर दोनों इलाकों में छापेमारी कर गड्ढ़े से रुपये बरामद किए गए। वैशाली व मुजफ्फरपुर सीमा के ढोढ़ी रत्न परशुराम गांव में शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गई। समस्तीपुर निवासी लुटेरे का यहां ससुराल है।

परिजन के समक्ष पुलिस ने गड्ढ़ा खोदकर 22 लाख रुपये बरामद किया। सकरा पुलिस ने भेरगरहा सहदुल्लाहपुर गांव स्थित बांसबाड़ी में छापेमारी की। खेत से गड्ढ़ा खोदकर पुलिस ने दस लाख रुपये बरामद किए। प्रशिक्षु डीएसपी सतीश समुन के नेतृत्व में पुलिस की टीम सुबह करीब पांच बजे बांसबाड़ी में पहुंचकर छानबीन शुरू की। इससे पूर्व पुलिस दबिश बढ़ने पर भेरगरहा सहदुल्लापुर गांव के मुकेश राम ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सकरा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस गड्ढ़ा खोदकर लूट की राशि बरामद की। रुपये प्लास्टिक बैग में रखे थे।

इसके बाद पुलिस लुटेरे को लेकर समस्तीपुर और वैशाली जिले के कई जगहों पर भी छापेमारी की। बरामद राशि व मुकेश को वैशाली पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं इसी लूट में फरार इन्द्रसेन कुमार उर्फ भुल्ला की भी गिरफ्तारी की चर्चा है। पूर्व में पुलिस ने उसकी मां आशा देवी की निशानदेही पर 27 लाख रुपये गड्ढा खोदकर सहदुल्लापुर पिपरी गांव से बरामद किया गया था।

हाजीपुर बैंक लूट कांड में जिले के दो जगहों पर छापेमारी कर लूटी गई राशि बरामद की गई है। लूट में शामिल आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। कांड की जांच वैशाली पुलिस कर रही है।
-जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

इनपुट : लाइव हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *