मुजफ्फरपुर, हरिसभा चौक अमगोला पुल के समीप पत्नी के उपचार के लिए हास्पिटल जा रहे सीतामढ़ी के दिवाकर कुमार से 30 हजार रुपये बदमाशों ने लूट ली। विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने उसकी घड़ी , चेन व अंगूठी भी छीन ली। बताया जा रहा है कि दिवाकर अखाड़ाघाट रोड में कृष्णा टाकीज के निकट रहता है । अघोरिया बाजार के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। वह रुपये लेकर बाइक से वहीं जा रहा था । थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी से इनकार किया है।

लूट की राशि संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच

मुजफ्फरपुर: सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजर स्थित पीएनबी से लूट की राशि पुलिस जांच में संदिग्ध पाई जा रही है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि बैंक की ओर से 6.24 लाख रुपये लूट की जानकारी दी गई। गिरफ्तार लुटेरों ने इतनी राशि की लूट से इनकार किया है । लुटेरों ने दो लाख रुपये लूटने की बात बताई है। बैंक के अंदर सीसी कैमरे की फुटेज व पर्ची से इतनी ही राशि कैशियर के काउंटर पर होने की पुष्टि हुई है। लूटी गई राशि के बारे में जानकारी देने में बैंक की ओर से अनावश्यक देरी की गई। इससे संदेह बढ़ गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि लूट की राशि बरामद नहीं हुई है।

पुलिस पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार

सकरा (मुजफ्फरपुर): पुलिस ने बुधवार की रात छपेमारी कर दो लोगों को परशुराम पचदही गांव से गिरफ्तार किया। इसमें जयप्रकाश यादव और रमेश राय शामिल है। पुलिस ने बताया कि करीब तीन महीने पूर्व सकरा पुलिस पर गांव में हमला कर सड़क पर गाड़ी को घेर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया था। इसी को लेकर सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज है जिसमें दोनों नामजद हैं।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *