मुजफ्फरपुर, मुंबई में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी जीत भी है,वहीँ बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की ये 39वीं जीत रही। इतना ही नहीं घरेलू सरजमीं पर भारत की ये लगातार 14वीं सीरीज जीत रही है जबकि भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की पिछले 8 मैचों में ये 7वीं जीत रही।

दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में-
न्यूजीलैंड 167/10 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 44; आर अश्विन 4/34, जयंत यादव 4/49)।
भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56 )।
पहली पारी-
भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )।
न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *