नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में लंबे समय के बाद स्टेडियम में फैंस को आने की इजाजत दी गई. इंग्लिश फैंस हमेशा से ही विरोधी टीम के प्रति काफी खराब बर्ताव करते हैं. लेकिन लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में तो इन फैंस ने सारी हदें ही पार कर दी हैं.

राहुल से हुई बदतमीजी

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश फैंस ने एक बहुत ही शर्मनाक हरकत की है. स्टैंड्स में बैठे इंग्लैंड के फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल से बदतमीजी की है.

दरअसल फैंस ने केएल राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए. जिसके बाद राहुल ने इस घटना की शिकायत टीम के कप्तान विराट कोहली से भी की.

गुस्से में दिखे विराट कोहली

राहुल से हुई बदतमीजी के बारे में जैसे ही कप्तान विराट कोहली को पता चला तो उन्होंने काफी गुस्से से भरा हुआ रिएक्शन दिया. कोहली इस घटना से एकदम भी खुश नहीं दिखे और उन्होंने राहुल से कहा कि वो ये ढक्कन उठा कर वापस दर्शकों के ऊपर ही फेंक दे. इस घटना को देखकर कमेंटेटर भी बिल्कुल खुश नहीं दिखे और उन्होंने भी इन फैंस की आलोचना की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/fanofpspk26/status/1426512620647948299?s=19

विराट ने अंपायरों से भी की शिकायत

खबरों से तो बात सामने आई है कि विराट कोहली ने इस पूरी घटना के बारे में मैदानी अंपायरों से भी शिकायत की है. लेकिन अंपायरों ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया. मैच की बात करें तो दो दिनों तक टीम इंडिया की स्थिति काफी अच्छी रही. केएल राहुल के शानदार शतक और रोहित शर्मा की बेहतरीन हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखा दी. लेकिन तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जमकर खेल रहे हैं और कप्तान जो रूट ने अपना शतक भी पूरा कर लिया है. वहीं जॉनी बेयरस्टो भी हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *