मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पे रोकथाम हेतु दो और नये कन्टेनमेंट जोन बनाने का एसडीऔ पूर्वी  कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया. नये कन्टेनमेंट जोन मे आमगोला स्तिथ पड़ाव पोखर लेन नम्बर – 2, और कच्ची पक्की रोड मे एक डॉक्टर के क्लिनिक के आस पास के इलाकों को बनाया गया है. दोनों जगह पे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पे रोक रहेगी. कन्टेनमेंट जोन के लोग भी बाहर नहीं निकलेंगे. आवश्यक सामानो की आपूर्ति कराना प्रशासन की जिम्मेवारी होंगी. मुजफ्फरपुर जिले मे दो नये कन्टेनमेंट जोन बनने से सक्रिय जोन की संख्या 83 हो गयी.

कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक लोगों की सैंपलिंग होगी. कर्मचारियों की कमी से कंटेनमेंट जोन में सर्वे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिले में प्रत्येक दिन 2000 सैंपल की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है लेकिन अब तक 1 दिन में अधिकतम 19 सौ से अधिक लोगों की जांच नहीं हो सकी है, आपको बता दें कि कंटेनमेंट जोन में कुल एक्टिव केस की संख्या 936 है इसमें कोरोना संदिग्धों की संख्या 436 है और 78 नए केस पाए गए हैं, गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन के 9854 घरों में सर्वे करना है लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण इसे पूरा नहीं किया जा रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *