पटना, बिहार मे जारी लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़े क़ो देखते हुए तथा संक्रमण की संख्या मे अभी बढ़ोतरी के मद्देनज़र बिहार सरकार ने पहले से जारी लॉक डाउन (15 मई) क़ो विस्तार देते हुए 10 दिन और बढ़ा दिए है. जिसके अनुसार अब 25 मई तक पुरे बिहार मे लॉक डाउन रहेगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर के दी.
आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
साथ ही पिछले लॉकडाउन की तुलना में इस बार अधिक सख्ती दिखाई गई है. बिहार सरकार के नए नियम के अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों की बजाय सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वही शहर में सुबह छह से 10 बजे तो ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ से 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट रहेगी। वहीं बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खोला जा सकेगा।
इसके अलावा अन्य क्षेत्र के लिए पुरानी गाइडलाइन ही लागू रहेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने विस्तृत जानकारी दी।