पटना, बिहार मे पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 206 कोरोना संदिग्धयो की जांच की गई. जिसमे 595 लोग पॉजिटिव पाए गए. नये मरीज मिलने से राज्य मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 241534 हो गया. वही विगत 24 घंटे में 442 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 2,34,940 एवं रिकवरी दर 97.27 प्रतिशत है। राज्य में कुल एक्टिव मरीज अभी मात्र 5,286 हैं। राज्य सरकार के अनुसार बिहार में अभी  तक कुल 1 करोड़ 59 लाख 8 हजार 787 लोगो की जांच की जा चुकी है।

One thought on “बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 59 लाख के पार, रिकवरी दर 97 प्रतिशत के पार”
  1. Now the positioning technology has been widely used. Many cars and mobile phones have positioning functions, and there are also many positioning apps. When your phone is lost, you can use such tools to quickly initiate location tracking requests. Understand how to locate the location of the phone, how to locate the phone after it is lost?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *