Read Time:49 Second
पटना, बिहार मे पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 206 कोरोना संदिग्धयो की जांच की गई. जिसमे 595 लोग पॉजिटिव पाए गए. नये मरीज मिलने से राज्य मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 241534 हो गया. वही विगत 24 घंटे में 442 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 2,34,940 एवं रिकवरी दर 97.27 प्रतिशत है। राज्य में कुल एक्टिव मरीज अभी मात्र 5,286 हैं। राज्य सरकार के अनुसार बिहार में अभी तक कुल 1 करोड़ 59 लाख 8 हजार 787 लोगो की जांच की जा चुकी है।