नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का संकट अभी भी बरकरार है. रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस आए और 895 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,526 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 915 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले
ये लगातार 33वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. कोरोना एक्टिव केस अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. वर्तमान में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 8 हजार 40 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 8 लाख 37 हजार 222 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

37 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 जुलाई तक देशभर में 37 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 37 लाख 23 हजार 367 टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 43 करोड़ 8 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18.43 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति

  • उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए. बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई. कुल 17,07,225 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
  • महाराष्ट्र में संक्रमण के 8,296 नए मामले सामने आए, जबकि और 179 मरीजों की मौत हो गई है. कुल मामले बढ़कर 61,49,264 हो गए, जबकि कुल 1,25,528 संक्रमितों की मौत हुई है.
  • तमिलनाडु में 2,913 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,16,011 हो गयी जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 33,371 पहुंच गयी.
  • कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 2,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,69,320 हो गयी जबकि 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,779 पहुंच गयी.
  • मध्य प्रदेश में संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए और संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,90,152 तक पहुंच गयी. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9,025 हो गयी है.
  • राजस्थान में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए और इस घातक संक्रमण से दो और व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक मरने वालों की संख बढ़ कर 8945 हो गयी है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *